जल्द आएंगी फ्लेक्स इंजन कारें, नितिन गडकरी ने कहा- खोज रहे कचरे से सड़क बनाने के तरीके

नई दिल्ली : भारत की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की दिशा में काम जारी है। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने फिर से अपनी बात को दोहराया है। वे इकॉनोमिक टाइम्स की ग्लोबल बिजनस समिट 2023 (Global Business Summit) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएचएआई (NHAI) ने 16,000 किलोमीटर रोड कॉन्ट्रैक्ट देने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने कहा कि एनएचएआई बांड्स पर 8.50 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है। इसमें लोगों को निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ लाख करोड़ रुपये के सागरमाला प्रोजेक्ट को पहले ही जारी किया जा चुका है। गडकरी ने समिट में कहा कि साल 2025 तक 2 लाख किलोमीटर के नेशनल हाइवेज का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *