डोनाल्ड ट्रंप की अपील सुनने के लिए राज़ी हुआ सुप्रीम कोर्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ही काफी विवादित रहे हैं, राष्ट्रपति बनने से काफी पहले भी। राष्ट्रपति रहते हुए ट्रंप ने कई ऐसे काम किए थे जिसकी वजह से ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई थी। 6 जनवरी, 2021 को अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के समर्थकों की हिंसा और ट्रंप के उस हिंसा को भड़काने की वजह से ट्रंप को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल ट्रंप अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। पर कुछ दिन पहले ही ट्रंप को राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए आयोग घोषित करते हुए उनका कोलोराडो बैलट कैंसिल कर दिया गया था। यह फैसला कोलोराडो के ही कोर्ट ने सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में जवाब दिया है।