क्या इस बार चुनाव आयोग के फेर में फंस गई बीजेपी-कांग्रेस?
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हो गया है। इस बार कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही दल चुनाव आयोग से नाराज है और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज है तो वहीं बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गई थी कि महतारी वंदन योगना के फॉर्म भरवाए जा रहे है, शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।