कभी 2000 रुपये उधार लेकर शुरू किया था कारोबार, आज भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के हैं मालिक
नई दिल्ली: कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो आपके रास्ते कोई नहीं रोक सकता है। अगर कोई हार न माने और लगातार प्रयास करता रहे तो सफलता मिलना निश्चित है। ऐसा ही कुछ ऐसा ही कर दिखाया है देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Sun Pharmaceutical के संस्थापक और एमडी दिलीप संघवी ने। एक समय ऐसा था जब दिलीप सांघवी दवाईयों के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करते थे। वह फार्मा कंपनियों की दवाईयां घूम-घूमकर बेचा करते थे। एक दिन अचानक उनके दिमाग में ख्याल आया कि अगर मैं दूसरों की बनाई दवाई बेच सकता हूं तो फिर अपनी क्यों नहीं। बता दें कि दिलीप सांघवी का जन्म गुजरात के एक छोटे से शहर अमरेली में हुआ था।