इटावा में नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में भीषण आग
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी आग में लगी। आग को लगता देखकर सवार यात्री बोगी से कूद कर बाहर निकले। पर्वों के कारण इस समय ट्रेन में भारी भीड़ दिख रही है। स्लीपर बोगी में सबसे अधिक भीड़ दिख रही है। ऐसे में आग की घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रेल के डिब्बे में भयानक आग की तस्वीर सामने आ रही हैं।
इटावा के सराय भूपत स्टेशन के पास भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं होने का मामला सामने आया है। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। आग को आगे फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है।