इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में सरकारी सेना पर किए हमले
सीरिया में एक बार फिर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का आतंक देखने को मिला। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने आज सरकारी सेना पर हमले किए।
सीरिया (Syria) लंबे समय से आतंकी संगठन ISIS का घर रहा है। एक समय था जब सीरिया में कई इलाकों पर ISIS का कब्ज़ा था। पर 2019 में ISIS ने अपने अपना पूरा अधिकार क्षेत्र गंवा दिया था। 2019 में ही ISIS के अधिकार क्षेत्र का आखिरी इलाका भी चला गया था। इसके बावजूद सीरिया में ISIS की आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगी है। सीरिया के रेगिस्तानी क्षेत्रों में ISIS ने ठिकाने बना रखे हैं और इन ठिकानों से ही ISIS सीरिया में आतंक का नेटवर्क चलाता है और साजिशों की प्लानिंग करता है। अक्सर ही ISIS सीरिया की सरकारी सेना पर हमला करता है और आज भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली।