शुभमन के जज्बे को सलाम, पूरी तरह से फिट नहीं
मुंबई: श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंद में 92 रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि डेंगू होने के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। गिल के अलावा विराट कोहली (88 रन) और श्रेयस अय्यर (82 रन) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाकर श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है।’ गिल ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली।’