अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ दर्शकों के लिए तरसी
अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ शुक्रवार, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई है, लेकिन यह उनके करियर की सबसे खराब ओपनिंग पाने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में जाती हुई दिख रही है। असल जिंदगी के हीरो जसवंत सिंह गिल की इस बायोपिक की एडवांस बुकिंग जहां हद से ज्यादा निराश करने वाली रही है, वहीं सुबह और दोपहर के शोज में भी यह फिल्म दर्शकों के लिए तरसती हुई दिख रही है। दूसरी ओर, भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और राजवीर देओल-पालोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का हाल भी बहुत बुरा है। कुल मिलाकर शुक्रवार को भी थिएटर्स में शाहरुख खान की ‘जवान’ और पुलकित सम्राट-ऋचा चड्ढा की ‘फुकरे 3’ का ही दबदबा रहने वाला है।
टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ‘मिशन रानीगंज’, साल 1989 में पश्चिम बंगाल के कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी है। टीनू सुरेश इससे पहले अक्षय के साथ ‘रुस्तम’ में काम कर चुके हैं।