त्योहारी मौसम में इस बैंक के ग्राहकों को मिलेगा ऑफर ही ऑफर
मुंबई: त्योहारी मौसम की शुरुआत होने ही वाली है। इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने आज ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिव बोनांजा’की घोषणा कर दी। इसके तहत ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स, छूट और 26,000 रुपये तक के कैशबैक मिलेंगे। इस बैंक के ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई और कार्डलेस ईएमआई का उपयोग करके अपने पसंदीदा ब्रांडों से विभिन्न वस्तुओं को खरीदकर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर ग्राहकों के लिए बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) के रूप में भी उपलब्ध हैं।
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इसने त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन, आभूषण, फर्नीचर, यात्रा, भोजन और अन्य विभिन्न श्रेणियों में और आईफोन सहित कई प्रमुख ब्रांडों के साथ ऑफर तैयार किए हैं। बैंक के ‘फेस्टिव बोनांजा’ के साथ जुड़े प्रमुख ब्रांडों में शामिल हैं- मेकमाईट्रिप, टाटा न्यू, वनप्लस, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, एलजी, सोनी, सैमसंग, तनिष्क, ताज, स्विगी और ज़ोमैटो।