‘फुकरे 3’ की जबरदस्त ओपनिंग, कंगना ने भी दिखाया दम
बॉक्स ऑफिस पर आज, 28 सितंबर को तीन फिल्में ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई हैं। ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉलीवुड की फिल्में हैं। वहीं ‘चंद्रमुखी 2’ तमिल फिल्म है लेकिन हिन्दी में भी रिलीज हुई है। वहीं ‘जवान’ अभी भी ठीकठाक कमाई करने में कामयाब हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट के लीड रोल वाली ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ ने पहले दिन 8 करोड़ कमाए हैं। ये आज किसी भी फिल्म की ओर से किया गया सबसे ज्यादा कलेक्शन है।