ईरान ने 5 अमेरिकी कैदियों को रिहा किया:बदले में अमेरिका ने ईरान के 49 हजार करोड़ रुपए रिलीज किए
ईरान ने अमेरिका के साथ डील के तहत उनके 5 कैदियों को रिहा कर दिया है। पांचों अमेरिकी कतर की राजधानी दोहा से वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने सोमवार को कहा- 5 बेकसूर अमेरिकी आखिरकार अपने घर लौटे हैं। इन सभी ने कई सालों तक दर्द झेला है।
इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि US ने ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और ईरानी खुफिया मंत्रालय पर गलत तरीके से अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लेने के मामले में नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों की रिहाई के बदले साउथ कोरिया में सीज किए गए ईरान के 49 हजार करोड़ रुपए रिलीज किए हैं।
कतर के सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर हुए 49 हजार करोड़ रुपए
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 49 हजार करोड़ रुपए सीधे ईरान को नहीं दिए गए। इन्हें दोहा के सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर किया गया है। रिहा हुए कैदियों में से एक सियामक नमाजी ने कहा- मैं आज आप सबकी वजह से आजाद हूं। आपने दुनिया को मुझे भूलने नहीं दिया। नमाजी ने राष्ट्रपति बाइडेन को भी अमेरिकियों की जिंदगी को राजनीति से ऊपर रखने के लिए धन्यवाद कहा।