चंद्रबाबू का दावा- उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं:कोर्ट में दायर की 2 जमानत याचिका
TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने जमानत के लिए शुक्रवार 15 सितंबर को लोकल कोर्ट में दो याचिका दायर कीं। इनमें से एक अंतरिम और एक रेगुलर जमानत याचिका है। अंतरिम याचिका में नायडू ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ रिकॉर्ड पर कोई पुख्ता सबूत नहीं है।
CID का जवाब न आने से सुनवाई नहीं हुई
नायडू की कानूनी टीम के वकील जी सुब्बा राव बताया, CID ने अभी तक उनकी जमानत याचिका पर कोई जवाब फाइल नहीं किया है। इसलिए सुनवाई आज (शुक्रवार) नहीं हो सकती है। हालांकि, सीआईडी को नोटिस भेज दिया गया है।”
चंद्रबाबू नायडू कि गिरफ्तारी के बाद अब तक की टाइमलाइन
9 सितंबर: पूर्व CM नायडू को CID ने 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया।