जान गंवाने वाले वायु सेना के 4 और सेना के 2 जवानों की पहचान हुई
तमिलनाडु के कुन्नूर में चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले वायु सेना 4 और थल सेना के 2 जवानों के शवों की पहचान हो गई है। इसके लिए उनका DNA टेस्ट किया गया। जिन जवानों की पहचान हुई उनमें वायु सेना के JWO प्रदीप ए, विंग कमांडर PS चौहान, JWO राणा प्रताप दास और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह शामिल हैं। थल सेना के जिन दो जवानों की पहचान हुई है उनमें लांस नायक के बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार शामिल हैं।
वायु सेना, थल सेना के अलग-अलग बयानों में कहा गया है कि पहचान किए गए जवानों और अफसरों की पार्थिव देह जल्द ही उनके परिवार तक पहुंचा दी जाएंगी। हादसे में जान गंवाने वाले बाकी 4 जवानों के शवों की पहचान की जा रही है।
हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, 13 की मौत
बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। इस हेलिकॉप्टर में उनके साथ पत्नी मधुलिका के अलावा सेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे।