राहुल बोले- रिकवरी के दौरान अपनी विकेटकीपिंग पर काम किया
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा, ‘जब मैं रिकवरी के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में था, तो मुझे थोड़ा समय मिला और मैंने अपनी विकेटकीपिंग पर काम किया।’
केएल राहुल ने चार महीने बाद चोट से वापसी करते हुए पहला वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उन्होंने पाक के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल और ईशान ने 89 गेंद पर 63 रन की पार्टनरशिप की।
दबाव कम करना चाहता था
‘पहली कुछ गेंदें खेलने के बाद मैंने ये जानने की कोशिश की कि मैं कौन से शॉट्स खेल सकता हूं। मैं दबाव कम करना चाहता था। मैं आगे भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, लेकिन पिच और बॉलर्स को ध्यान में रखते हुए। ‘