5 साल बाद मुंबई पहुंचे लालू प्रसाद:पटना में बोले-नरेंद्र मोदी की गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। लालू और तेजस्वी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता सुप्रीया सूले पहुंचीं। मुंबई एयरपोर्ट में तेजस्वी यादव ने कहा कि I.N.D. I.A के दबाव में आकर केन्द्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी कम करने फैसला लिया है। बैठक के बाद जब सारी चीजें फाइनल हो जाएंगी तो देखिएगा कि आगे क्या-क्या होता है।
बता दें कि 5 साल बाद लालू यादव मुंबई पहुंचे हैं। इससे पहले मई और अगस्त 2018 में इलाज कराने लालू मुंबई गए थे। वहीं मंगलवार को पटना से रवाना होने के पहले लालू यादव से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप मुंबई जा रहे हैं। इस पर लालू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी यानी गर्दन पर चढ़ने जा रहा हूं।
बुधवार को सीएम नीतीश कुमार मुंबई जायेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई में डॉक्टरों से मिलेंगे और स्वास्थ्य जांच कराएंगे। इसके अलावा वे विपक्ष के नेताओं से मिलकर होनी वाली बैठक की रणनीति बनाएंगे।