7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं संजय लीला भंसाली
गुरुवार को नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ। जहां बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली छा गए। उनकी निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो उन्हें बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ फिल्ममेकर ने करियर का 7वीं बार राष्ट्रीय पुरस्कारों में डंका बजाया है।
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 5 मुख्य कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। बेस्ट स्क्रीनप्ले और एडिटिंग के अलावा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट डायलॉग और बेस्ट मेकअप के लिए भी अवॉर्ड मिला।