दीपिका पादुकोण के फैन हैं टाइगर श्रॉफ, करण जौहर के शो में किया खुलासा
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ 7 के अगले एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ गेस्ट बनकर आने वाले हैं। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। ये जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘हीरोपंती’ में नजर आ चुकी है। इस दौरान करण ने टाइगर श्रॉफ से पूछा कि उन्हें रणवीर सिंह की क्या चीज पसंद है, तो इस सवाल पर टाइगर श्रॉफ ने कहा, उनकी पत्नी यानी दीपिका पादुकोण। टाइगर ने आगे कहा दीपिका काफी टैलेंटेड हैं। जिसके बाद करण और कृति दोनों हंसते हुए नजर आए। अब फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।