तेल के बाद डिस्काउंट पर गेहूं भी देगा रूस!
नई दिल्ली: देश में गेहूं की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक देश में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने के लिए भारत रूस से डिस्काउंट पर आयात करने पर विचार कर रहा है। देश के कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल आम चुनाव होंगे। उससे पहले सरकार अनाज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाना चाहती है। जुलाई में गेहूं की कीमत 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि सरकार प्राइवेट ट्रेड और गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट डील्स के जरिए आयात की सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। इस बारे में सोचसमझकर फैसला लिया जाएगा। भारत ने कई साल से डिप्लोमेटिक डील के जरिए गेहूं का आयात नहीं किया है। इससे पहले भारत ने 2017 में काफी मात्रा में गेहूं का आयात किया था। तब प्राइवेट ट्रेडर्स ने 53 लाख मीट्रिक टन गेहूं विदेश से मंगाया था।