तिलक वर्मा ने 6 फुट 5 इंच के खूंखार गेंदबाज को जमकर पीटा
फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का पांचवां और डिसाइडर मैच खेला जा रहा हैष कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस बड़े मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की पारी का आगाज इतना अच्छा नहीं हुआ। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। वह इस मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए। लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खूंखार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के एक ही ओवर में होश उड़ा दिए। जोसेफ पर उन्होंने कड़ा प्रहार किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का पावरप्ले का आखिरी यानी छठा ओवर वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा स्ट्राइक पर थे। ओवर की पहली गेंद पर तो कोई रन नहीं आया। शायद यह बात तिलक को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके बाद पूरे ओवर में अल्जारी की जमकर पिटाई की।