सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के इशारों पर चलने का लगाया आरोप, कहा ‘दलबदलू’
रायपुर: इंदिरा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे अरविंद नेताम ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेताम के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में चुटकी ली है। सीएम भूपेश ने कहा कि कई दल बदलने वाले नेताम ने इस्तीफा देने में बहुत देर कर दी। वह बीजेपी के इशारों पर चलने वाले नेता है।
बता दें कि आदिवासी नेता और कांग्रेस पार्टी में लंबे समय रहे अरविंद नेताम, इंदिरा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं। इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी देर कर दी। सीएम भूपेश ने कहा कि अरविंद नेताम कितनी बार दल बदल चुके हैं। कई बार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं। इन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। सीएम भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भानूप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने उम्मीदवार उतार दिया था। आज नेताम बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं।