भारत को वर्ल्ड आर्चरी-चैम्पियनशिप में गोल्ड:92 साल के इतिहास में पहली बार विमेंस कंपाउंड टीम को सफलता
भारत की विमेंस कंपाउंड टीम ने पहली बार वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप जीत ली है। टूर्नामेंट के 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत को आर्चरी के इस इवेंट में गोल्ड मिला है। पहली बार वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप 1931 में हुई थी।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कंपाउंड में भारतीय विमेंस टीम ने फाइनल में मैक्सिको को 235-229 से हराया। टीम में आर्चर ज्योति सुरेख, वेन्नम परनीत कौर और अदिति स्वामी शामिल थी।
सेमीफाइनल में कोलंबिया को 220-216 से हराया
इससे पहले सेमीफाइनल में कोलंबिया को 220-216 से हराया। वहीं भारतीय टीम को पहले राउंड में बाई मिला था। जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में तुर्की को और क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को हराया।
इंडिविजुअल में पहली बार टॉप 8 में से 3 भारतीय खिलाड़ी
विमेंस कंपाउंड के इंडिविजुअल में पहली बार टॉप-8 तीरंदाजों में 3 भारतीय शामिल हैं। भारतीय टीम की तीनों तीरंदाज ज्योति सुरेख, वेन्नम परनीत कौर और अदिति स्वामी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई हैं।