I.N.D.I.A या NDA… बीएसपी किसके साथ
नई दिल्ली: अपने दम पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने अपना रुख बदल लिया है। मायावती चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद जरूरत पड़ने पर गठबंधन को तैयार हैं। शर्त बस इतनी है कि यह समझौता सिर्फ सरकार बनाने के लिए होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद सरकारों में शामिल होने पर विचार करेगी ताकि ‘सत्ता संतुलन’ और हाशिए पर रह रहे लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।