बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट पर WFI को नोटिस
एशियन गेम्स के ट्रायल में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को छूट देने के खिलाफ दायर रेसलर अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस पर WFI से जवाब मांगा है। कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ को आज अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई का 21 जुलाई का दिन निर्धारित किया है।
इससे पहले, WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने कुश्ती में ये प्रथा खत्म कर दी थी। महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण ने कहा कि एडहॉक कमेटी के फैसले से दुखी हूं। ये फैसला इस देश की कुश्ती को गर्त में ले जाएगा।
बृजभूषण बोले- ट्रायल में छूट देने से जूनियर पहलवानों का नुकसान हो रहा था। ट्रायल में छूट के मामले पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने विनेश-बजरंग की एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री को गलत बताया है।
दोनों ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमेटी के फैसले को चुनौती दी है। फैसले पर सबसे पहले BJP नेता और पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त ने आपत्ति जताई थी।