वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर प्लांट नहीं लगाएगी फॉक्सकॉन
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ जॉइंट वेंचर तोड़ दिया है। यानी अब वो भारत में सेमीकंडक्टर चिप की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी। पिछले साल दोनों कंपनियों ने गुजरात में प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपए में MoU साइन किया था। दोनों कंपनियां मिलकर सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने वाली थीं।
फॉक्सकॉन ने कहा कि वो अपने नाम को हटाने की प्रोसेस में हैं। वह भारत सरकार के मेक इन इंडिया लक्ष्यों का पूरा समर्थन करती है और स्थानीय पार्टनरशिप के जरिए स्टेकहोल्डर्स की जरूरतों को पूरा करेगी। फॉक्सकॉन ने इस डील को तोड़ने का कारण नहीं बताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने मतभेद के कारण अलग होने का फैसला किया है।
जॉइंट वेंचर टूटने के बाद वेदांता ने कहा, अब वह दूसरी कंपनियों के साथ प्लांट लगाने के लिए बात कर रही है। वहीं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जॉइंट वेंचर के टूटने से भारत को सेमीकंडक्टर चिप हब बनाने के हमारे लक्ष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।