दुनिया से खत्म हुए केमिकल हथियार:आखिरी देश अमेरिका ने भी 70 साल बाद नष्ट किए वेपन्स
दुनिया के केमिकल वेपन के वॉचडॉग ने घोषणा की है कि दुनिया में मौजूद सभी घोषित केमिकल हथियार खत्म हो गए हैं। दरअसल, शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि US ने अपने सभी केमिकल हथियार नष्ट कर दिए हैं। इसी के साथ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ प्रॉहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन (OPCW) के चीफ फर्नान्डो एरियास ने कहा- ये दुनिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
द हेग आधारित इस वॉचडॉग के मुताबिक अमेरिका इकलौता ऐसा देश बचा था, जिसके पास केमिकल हथियार थे। रॉयटर्स के मुताबिक, फर्स्ट वर्ल्ड वॉर में पहली बार बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुए केमिकल हथियारों के जखीरे को अमेरिका ने 70 सालों से स्टोर किया हुआ था।
30 सितंबर 2023 तक नष्ट करने थे सभी केमिकल हथियार
1997 के केमिकल वेपन कन्वेंशन के मुताबिक इसमें शामिल सभी देशों को सितंबर 2023 के आखिर तक सभी केमिकल हथियारों को नष्ट करना था। तब से अमेरिका कोलोराडो में US आर्मी प्यूब्लो केमिकल डिपो और केन्टकी के ब्लू ग्रास आर्मी डिपो में लगातार अपने केमिकल हथियारों को नष्ट कर रहा है।