राहुल को गुजरात हाई कोर्ट ने दिया झटका, अब फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस
नई दिल्ली: मोदी उपनाम वाले मामले में राहुल गांधी को आज गुजरात हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। उनकी सजा पर रोक लगाने से कोर्ट ने इंकार कर दिया। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने देश की सर्वोच्च अदालत जाने का निर्णय किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह एक षड्यंत्र है जिसका उद्देश्य स्वतंत्र विचार और बातचीत पर रोक लगे, उसका गला घोंटा जाए और इस प्रकार की स्वतंत्र सोच कोई न कर पाए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम राहुल गांधी पर दिए गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
हाई कोर्ट से झटका, सुप्रीम अदालत से आस?
गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मानहानि के कानून का दुरुपयोग एक उद्देश्य को हासिल करने के लिए किया जा रहा है। हम पूरी कानून और न्याय व्यवस्था में आस्था करते हैं। हमें लगता है कि सप्रीम कोर्ट से भी ऊपर एक कोर्ट होता है और वो है जनता का कोर्ट।