72 Hoorain की रिलीज के बाद अशोक पंडित को मिली पुलिस सुरक्षा, बोले- धमकी से नहीं डरता

फिल्ममेकर अशोक पंडित को सोशल मीडिया पर बहुत सारे मेसेजेस मिल रहे हैं। उनकी फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर देशभर में बातें हो रही हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या है, जो मसला बढ़ा रहा है। अशोक पंडित को जो मेसेज आ रहे हैं, उनमें से ही कुछ धमकी भरे भी हैं। उन्हें ’72 हूरें’ जैसी फिल्म को बनाने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली है।

सिक्योरिटी के बारे में बोलते हुए Ashoke Pandit ने ‘ईटाइम्स’ को बताया, ‘जब से मैंने अपनी फिल्म का प्रचार शुरू किया है, तब से मुझे धमकी भरे मेसेज मिल रहे हैं। मैंने इस बारे में पुलिस को एक लेटर लिखा था। चूंकि 7 जुलाई को फिल्म रिलीज हुई है इसलिए स्थानीय पुलिस ने मुझे सुरक्षा मुहैया करायी है। फिल्म में आतंकवाद की निंदा की गई है और देश के दुश्मनों पर नजर रखी गई है। मैं सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि लोग सिनेमाघरों में जाएंगे और आतंकवाद से लड़ने में हमारा समर्थन करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *