दिल्ली एयरपोर्ट पर बैगेज ड्राप में नहीं लगेगा ज्यादा समय:14 SBD मशीनें लगाई गईं
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को संचालित करने वाले कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा शुरू की है। इससे यात्रियों को लाइन में ज्यादा देर तक खड़े होने की जरूरत नहीं होगी जिससे उनका समय बचेगा। यह सुविधा टर्मिनल-3 पर शुरू की गई है।
इसमें पैसेंजर्स खुद ही छोड़ सकेंगे अपना बैग
14 मशीनें लगाईं, इनमें 12 ऑटोमैटिक
DIALने यहां सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) की 14 मशीनें लगाई हैं। इनमें से 12 मशीनें ऑटोमैटिक और दो हाइब्रिड मशीनें हैं।
पैसेंजर्स की मदद के लिए यहां कर्मचारी भी तैनात रहेंगे जिससे उन्हें बैगेज ड्रॉप करने में आसानी होगी। इस मशीन की मदद से एक मिनट में तीन यात्रियों का सामान जमा हो सकेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर्स को रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।
हालांकि ये सर्विस फिलहाल सिर्फ घरेलू उड़ान में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए होगी। बाद में इसे इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।