भारत में सेमीकंडक्टर चिप का प्रोडक्शन दिसंबर-2024 में शुरू होगा

केंद्रीय रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (26 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी के गुजरात प्लांट से पहली मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप का प्रोडक्शन 18 महीने में यानी दिसंबर 2024 में किया जाएगा। US बेस्ड माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने हाल ही में गुजरात में अपना पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की अनाउंसमेंट की है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गुजरात में माइक्रोन टेक्नोलॉजी का प्लांट एक अत्याधुनिक प्लांट होगा और यह भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विस्तार में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि माइक्रोन दुनिया भर में मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर्स, डिफेंस इक्विपमेंट, कैमरा, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ट्रेन, कार और टेलीकॉम इक्विपमेंट्स में यूज किए जाने वाले सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

वैष्णव ने आगे कहा कि देश ने पिछले चार दशकों में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी डेवलप करने का प्रयास किया है। उनका यह स्टेटमेंट IT राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर के बयान के लगभग 2 दिन बाद आया है। राजीव चन्द्रशेखर ने कहा था कि भारत में प्लांट स्थापित करने के लिए माइक्रोन का लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रपोजल भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *