भारत ही नहीं अब अमेरिका से भी मिला करारा जवाब, दे डाली बड़ी नसीहत
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत में धर्म की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनके बयान की आलोचना और सवाल भारत से ही पूछे जा रहे हैं बल्कि अमेरिका से भी आवाज उठ रही है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 मुस्लिम देशों पर बमबारी वाल सवाल दागकर ओबामा पर करारा हमला बोला। वहीं आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ओबामा जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को भी परिवार का सदस्य मानता है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आजादी पर बने अमेरिकी आयोग के पूर्व मुखिया जॉनी मूर ने ओबामा की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मूर ने ओबामा को इसके लिए फटकार लगाई और कहा है कि बेहतर होगा कि वह अपनी ऊर्जा किन्हीं और कामों में खर्च करें।
जॉनी मूर ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को देश की आलोचना करने से ज्यादा भारत की तारीफ करने में अपनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए। जॉनी मूर ने सोमवार पीएम मोदी के मिस्र दौरे की सराहना की। मूर ने कहा कि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण अरब देश के राष्ट्रपति के साथ बैठकर यह मैसेज दिया कि भविष्य उज्ज्वल है।