मिल गई मंजूरी, 8500 करोड़ रुपये जुटाएगी अडानी की यह कंपनी
नई दिल्ली : अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) बड़ा फंड जुटाने जा रही है। अडानी ट्रांसमिशन को 8,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी कर यह फंड जुटाएगी। कंपनी ने बताया कि 98.64 फीसदी शेयरधारकों ने पक्ष में वोट किया और फंड जुटाने की अनुमति दी। जुटाई गई पूंजी कंपनी के विस्तार और ग्रोथ में काम आएगी।
कंपनी ने 15 मई को पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की अनुमति मांगी थी। इससे पहले 13 मई को कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजुरी दी थी। अडानी ट्रांसमिशन ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘पोस्टल बैलेट वोटिंग प्रोसेस में 98.64 फीसदी वोट रेजोल्यूशन के पक्ष में आए।’