रिलायंस की इस इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसीधारक हुए मालामाल
नई दिल्ली: रिलायंस ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने पॉलिसीधारकों को बोनस देने का ऐलान किया है। रिलायंस की इस कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले लोग मालामाल हो गए हैं। कंपनी ने पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपये के बोनस को देने का ऐलान किया है। यह कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस है। कंपनी लगातार अपने पॉलिसीधारकों को बोनस देती रही है। बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने भागीदार पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपये का सालाना बोनस देने की सोमवार को घोषणा की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-23 में 108 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 65 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष वोहरा ने कहा कि इस बोनस से 5.69 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा। रिलायंस निप्पॉन लाइफ के प्रबंधन के तहत 30,609 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां हैं। मार्च, 2023 तक कंपनी की कुल बीमित राशि 85,950 करोड़ रुपये थी।