अफगानिस्तान में फिदायीन हमला:तालिबान कमांडर समेत 16 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के बदख्शन राज्य की राजधानी फैजाबाद में गुरुवार को एक फिदायीन हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। हमला तब हुआ जब लोग यहां के डिप्टी गवर्नर को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए जुटे थे। लोकल हॉस्पिटल के इंचार्ज ने कहा- अब तक 16 डेडबॉडीज रिसीव कर चुके हैं।
मरने वालों का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि वहां काफी लोग मौजूद थे। मारे गए लोगों में तालिबान का एक बड़ा कमांडर भी शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खोरासान ग्रुप (ISIS-K) ने अंजाम दिया है।
तालिबान कमांडर भी मारा गया
गुरुवार को फिदायीन हमले में मारे गए लोगों में एक तालिबान कमांडर भी शामिल है। इसका नाम मुल्ला सैफुल्ला शमीम बताया गया है। वो तालिबान हुकूमत में इस राज्य का पुलिस चीफ था। शमीम पर 6 जून को भी कातिलाना हमला हुआ था, उसमें वो बच गया था। कुछ खबरों में कहा गया है कि गुरुवार को फिदायीन हमला फातिहा के दौरान मस्जिद में हुआ।
पिछले महीने एक और ब्लास्ट में तालिबान के दो कमांडर मारे गए थे। ये दोनों अफगान सिक्योरिटी फोर्स के पूर्व सैनिक भी थे। बाद में इन्होंने नौकरी छोड़कर तालिबान फोर्स ज्वॉइन कर ली थी।