हटा बैन, आखिरकार पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई The Kerala Story
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल सरकार ने बैन कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटाने का आदेश दिया। इसके बावजूद राज्य में ज्यादातर थिएटर मालिक इस फिल्म को चलाने से हिचक रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के करीब एक हफ्ते बाद फाइनली सिंगल स्क्रीन पर फिल्म प्रदर्शित की जा रही है और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। थिएटर और मल्टीप्लेक्स मालिक कह रहे हैं कि कई हॉल में ‘अगले दो हफ्तों के लिए स्लॉट भर दिए गए हैं’।
खबरों के मुताबिक, थिएटर के अधिकारियों ने कहा है कि वे पहले से बुक किए गए स्लॉट को रद्द नहीं कर पाएंगे और दो या तीन हफ्ते के बाद सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग की संभावना है। हालांकि, बंगाल के अधिकांश हॉल ने ‘द केरल स्टोरी’ को प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया है, लेकिन उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक सिंगल स्क्रीन ने फिल्म दिखाना शुरू कर दिया है।