तृणमूल कांग्रेस नई संसद के उद्घाटन समारोह का बायकॉट करेगी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। लोकसभा में TMC के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने यह जानकारी दी। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
TMC सांसद सौगत राय ने कहा कि हम नए संसद भवन का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के विरोध में हैं।
राहुल गांधी ने कहा- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करें…PM नहीं
इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राहुल गांधी ने इसका विरोध किया था। राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।
इधर तमाम विपक्षी दल और कांग्रेस ने नई बिल्डिंग के इनॉगरेशन की तारीख पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा- 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है। इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है।