रावलपिंडी में नैब ने अल कादिर ट्रस्ट में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान को दी जमानत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रावलपिंडी में मंगलवार को नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (नैब) के ऑफिस में हाजिर हुए थे। नैब ने मंगलवार को कई कानूनी मामलों में फंसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान से 190 मिलियन पाउंड के निपटान मामले से संबंधित धन का रिकॉर्ड मांगा। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। चार घंटे की पूछताछ के बाद इमरान को जमानत दे दी गई है। इससे अलग इस्लामाबाद में हिंसा के आठ मामलों में भी इमरान को एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) से जमानत मिल गई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान नैब के अधिकारियों ने उनसे ब्रिटेन में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के साथ पत्राचार के रिकॉर्ड और 190 मिलियन पाउंड के संबंध में रोक के आदेश पर पूछताछ की।