फीचर्डमनोरंजन

‘द केरल स्‍टोरी फिल्‍म नहीं आंदोलन है.

तमाम विवादों के बीच ‘द केरल स्‍टोरी’ थ‍िएटर्स में रंग जमा रही है। बीते 12 दिनों से टिकट ख‍िड़की के बाहर लगने वाली लाइनें इसकी गवाही देती हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म करीब 150 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर चुकी है। फिल्‍म में शालिनी उन्‍नीकृष्‍णन का लीड रोल प्‍ले करने वाली अदा शर्मा इस रेस्‍पॉन्‍स से खूब एक्‍साइटेड हैं। डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह लगातार फिल्‍म को प्रमोट कर रही हैं। अदा शर्मा ने अब अपने एक नए इंटरव्‍यू में ‘द केरल स्‍टोरी’ को फिल्‍म नहीं, बल्‍क‍ि ‘क्रांति’ बताया है। अदा शर्मा ने यह भी खुलासा किया है कि उन्‍होंने कुछ वीडियोज देखे हैं, जिनमें आतंकी संगठन महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर जुल्‍म की इंतेहा कर रहे हैं।

‘रेडिफमेल’ को दिए इस ताजा इंटरव्‍यू में Adah Sharma कहती हैं कि उनकी खुद की जिंदगी बीते 12 दिनों में बदल गई है। वह कहती हैं, ‘मैं यह देख रही हूं कि देश के युवाओं को हमारी यह फिल्‍म बहुत पसंद आ रही है। पिछले हफ्ते में मैंने चार बार एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जब मैं पहले एयरपोर्ट पर होती थी तो फैंस मुझसे ‘1920’ और ‘कमांडो’ के बारे में बात करते थे। लेकिन अब मांएं मेरे पास आती हैं, उनकी आंखों में आंसू होते हैं, वह फिल्‍म के जरिए सबकी आंखें खोलने के लिए मुझे धन्यवाद देती हैं। मैं यंग लड़कियों से मिलती हूं, जिन्हें द केरल स्‍टोरी कूल लगती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *