अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म में हुई आर माधवन की एंट्री
अजय देवगन 18 साल बाद सुपरनेचुरल थ्रिलर ड्रामा फिल्म करने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म से अब एक्टर आर माधवन का नाम भी जुड़ गया है। दोनों स्टार्स पहली बार साथ काम करते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को लेकर हाल ही में खबर आई है कि ‘दृश्यम 2’ और ‘भोला’ के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए जुट गए हैं। बीते दिनों ही उनकी अगली फिल्म का ऐलान हुआ है। ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें अजय देवगन एक बार फिर हॉरर-थ्रिलर फिल्म में काम करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म के ऐलान के दूसरे दिन ही एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तमिल और हिंदी फिल्म स्टार आर माधवन भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
बता दें कि एक्टर आर माधवान कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। पिछले साल उनकी फिल्म रॉकेट्री- द नांबी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिल्म स्टार की एक्टिंग एक बार फैंस को दीवाना बना गए थे। इसके बाद अब आर माधवन ने एक्टर अजय देवगन के साथ इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।