खास खबरफीचर्ड

दिल्ली में बैठक के बाद अब नोएडा और मथुरा में कोर वोट बैंक को पाले में करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश का चुनावी आगाज पश्चिमी क्षेत्र से ही हो रहा है। यहां पहले दो चरणों में उन जगहों पर चुनाव होना है, जहां पर जाट समुदाय प्रभावी फैक्टर है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर, जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी। जाट समुदाय पिछले साल किसान आंदोलन और कृषि कानून के मुद्दों पर बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है, जिसके बाद शाह ने कोर वोट बैंक माने जाने वाली जाट बिरादरी को मनाने की कोशिश में खुद से लग गए हैं।

दिल्ली में बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के घर पर जिला, पंचायत और खाप स्तर के करीब ढाई सौ जाट नेताओं के साथ बैठक हुई। शाह ने नौकरियों में आरक्षण, गन्ने का पेमेंट और चुनाव के बाद राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन की संभावनाओं की बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि जाटों ने 650 साल तक मुगलों से लड़ाई लड़ी और बीजेपी भी देश विरोधियों से लड़ रही है। शाह ने 2017 से पहले यूपी में कानून व्यवस्था और मुजफ्फरनगर दंगों की भी याद दिलाई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझसे नाराजगी है तो संजीव बालियान के साथ घर पर आ जाइए लेकिन वोटिंग को लेकर गलती मत कीजिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नोएडा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के तुगलपुर गांव में डोर टु डोर जनसंपर्क करेंगे। तुगलपुर गांव की आबादी करीब 50 हजार है। यहां करीब 10 हजार वोटर हैं। जाट, गुर्जर की अधिकता वाले इस गांव में मुस्लिम आबादी भी काफी है। तुगलपुर गांव से जनसंपर्क करने की वजह जाट और गुर्जर एकता को साधने का संदेश देना है। जनसंपर्क अभियान में भी बीजेपी तेजी से जुटी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी तैयारी में जुट गई है। दाददी विधानसभा में जाट और गुर्जर नेताओं संग घर-घर जाकर वोट मांगने के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने का दावा जिलाध्यक्ष विजय सिंह भाटी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *