एफडी पर इस बैंक में मिल रहा 9.6 फीसदी तक ब्याज
नई दिल्ली: देश में ज्यादातर लोग अपने पैसों को एफडी (FD) में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (FD) निवेश का पुराना और परंपरागत तरीका है। पिछले महीनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हाल ही में ब्याज दरों में इजाफा किया है। यह बैंक एफडी (FD) पर 9.6 फीसदी तक का शानदार ब्याज दे रहा है। इतने रिटर्न से कुछ ही सालों में आपका पैसा ढाई गुना हो सकता है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD Rates) सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक दरों की पेशकश कर रहा है। यह बैंक (Suryoday Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 9.6 फीसदी रिटर्न दे रहा है।