‘थोड़ी भी नैतिकता बची है तो देश से माफी मांगे’
दिल्ली के सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर अब कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है की दिल्ली के मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उनको देश के सामने आकर माफ़ी मांगनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर विवादों में बुरी तरह घिर गए हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी ने दावा कर कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीएम आवास के रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च किए, तो वहीं अब कांग्रेन नेता अलका लांबा ने भी केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी आवास की सजावट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता का पैसा फूंक डाला।
अलका लांबा ने कहा, “सीएम केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं शायद इसलिए चुप हैं।” रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली इस पार्टी के सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते कथनी करनी और तेवर सब बदल गए।” कांग्रेस नेता ने कहा, रामलीला मैदान में इन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित की तरह महल बंग्ला नहीं लेंगे, दो कमरों के मकान में रहेंगे।लेकिन अब दिल्ली के सीएम ने 1-2 करोड़ रुपये नहीं 45 करोड़ रुपये अपने सरकारी आवास की सजावट में जनता का फूंक डाले है।