आपको मालामाल करेगा सोना, धांसू रिटर्न के लिए हो जाएं तैयार
नई दिल्ली : सोने की कीमतें इस समय 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रही हैं। बीते वर्षों में सोने ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। बीते 2 साल में तो इस कीमती धातु ने सेंसेक्स की तुलना में काफी शानदार रिटर्न दिया है। केडिया एडवाइजरी के अनुसार पिछले 15 वर्षों में सोने ने करीब 400 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है। पिछले एक साल में सोने ने 17.51 फीसदी और पिछले 2 साल में 24.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2023 में भी सोने से बड़ी उम्मीदें हैं। इस साल सोने की कीमतें 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।सोने की कीमतों में अभी अच्छी तेजी के संकेत हैं। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत के लिए 2300 डॉलर और 2600 डॉलर के बड़े टार्गेट हैं। निवेशक 2070 डॉलर से ऊपर सोने पर लॉन्ग हो सकते हैं। साथ ही 1820 डॉलर का स्टॉप लॉस रख सकते हैं। घरेलू बाजार की बात करें, तो यहां भी सोने की कीमतों में अच्छी तेजी के संकेत हैं। इस साल सोने की कीमतें 66,000 और 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। निवेशक 54,500 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर निवेश कर सकते हैं।