IT सेक्टर में तेजी से आ रही सुस्ती, कब तक रहेगी और कितना होगा असर
नई दिल्ली : आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट थम नहीं रही है। इंफोसिस और टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीद से कम रहने के बाद सोमवार को आईटी इंडेक्स 4.7 फीसदी टूट गई थी। इंफोसिस का शेयर भारी गिरावट के साथ 52 हफ्ते के लो पर आ गया था। निफ्टी आईटी में बुधवार को भी 1.77 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। यह हफ्ता भारतीय टेक कंपनियों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आज अधिकतर आईटी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं, क्योंकि निवेशकों की नजर एचसीएल टेक के तिमाही नतीजों पर थीं। ऐसा माना जा रहा है कि टीसीएस और इंफोसिस की तरह ही दूसरी आईटी कंपनियों के नतीजे भी सुस्त रहेंगे।
अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट का असर देश की आईटी कंपनियों पर पड़ा है। लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है। विश्लेषकों के अनुसार, इसका असर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही पर भी पड़ने की आशंका है।