अशरफ की बेटियां और अतीक के दो नाबालिग बेटे पहुंचे; 5 बुर्कानशी महिलाएं भी
हत्या के करीब 24 घंटे बाद माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बाद अशरफ को दफनाया गया। दोनों को 15 अप्रैल यानी शनिवार को गोली मार कर हत्या की गई थी। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया।
अतीक अहमद के जनाजे में चार से पांच बुर्कानशी महिलाओं के पहुंचने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि घर की पांच महिलाओं को जनाजे में आने की अनुमति दी गई थी। बाकी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात थी।
अतीक के जनाजे में उसके दो नाबालिग बेटे ही शामिल हो सके। उसके दो बेटे अली और उमर जेल में बंद हैं। अली इस वक्त नैनी जेल में है और उमर लखनऊ जेल में बंद है। इन दोनों को जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।