सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाकुंतलम
आज टॉलीवुड एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म शाकुंतलम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जब से फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ थी, तभी से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। आज उनका इंतजार खत्म हुआ। चलिए यहां जानते हैं सामांथा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिव्यू मिला। फिल्म में सामांथा के अलावा देव मोहन, अनन्या नागल्ला, प्रकाश राज, गौतमी, मधु, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, जीशु सेनगुप्ता, कबीर दुहान सिंह और अल्लू अरहा जैसे बेहतरीन स्टार्स से सजी फिल्म है। शकुंतला की कहानी महाभारत के आदिपर्व से लेकर पद्मपुराण और कालिदास की लिखी महान रचना ‘अभिज्ञान शांकुतलम्’ तक में बिखरी हुई है। शाकुंतलम यानी शंकुतों (पक्षियों) की पाली हुई। हर रचयिता ने शकुंतला के चरित्र को अपने अनुसार गढ़ा है। फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज साफ देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं सामांथा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिव्यू कैसा रहा।