RCB को हराकर केएल राहुल ने 20 गेंद पर 18 रन की अपनी पारी को बताया शानदार
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम फूली नहीं समा रही है। टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने जहां जीत के बाद के बाद आरसीबी के फैंस को मुंह पर उंगली रख चुप कराते देखे गए थे। वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल ने बेहद चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।
आईपीएल 2023 के तहत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर के बीच 15वां मुकाबला खेला गया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 213 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज इतने बड़े टोटल को भी बचाने में नाकाम रहे और टीम को सीजन की लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने वाला लखनऊ का खेमा इस जीत पर फूला नहीं समा रहा है। टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने जहां जीत के बाद के बाद आरसीबी के फैंस को मुंह पर उंगली रख चुप कराते देखे गए थे। वहीं अब टीम के कप्तान केएल राहुल ने बेहद चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।