KKBKKJ की रिलीज से पहले काफी डरे हुए हैं सलमान खान
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ऐसे में रिलीज से पहले सलमान काफी नर्वस हैं।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। चार साल के बाद एक्टर की फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही बीते दिनों लाॅन्च इवेंट रखा गया, जिसमें पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई। इस बीच सलमान खान ने जता दिया कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगर फ्लॉप हुई तो इसका पूरा आरोप उन्ही पर आएगा।