12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला की मौज
30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी खास जगह बनाए हुए है। तो वहीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर की फिल्म गुमराह का हाल बेहाल नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अभी भी 12वें दिन भोला का डंका कायम है। तो वहीं तिसरे दिन गुमराह बंद डब्बे में जाती नजर आ रही है। फिल्म में आदित्य और मृणाल ठाकुर की एक्टिंग भी लोगों को थियेरटर तक लाने में नाकामयाब दिख रही है। या यूं कह सकते हैं कि आदित्य, मृणाल और रोनित रॉय की फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। तो वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला जल्द ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। यानी की अब अजय की फिल्म भोला 100 करोड़ में शामिल हो जाएगी। फिल्म भोला ने अबतक 70 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। तो वहीं क्राइम थ्रिलर फिल्म गुमराह ने अबतक सिर्फ 4 करोड़ रुपए के आसपास का कारोबार किया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के इतने दिनों में संडे को टिकट खिड़की पर कितने रुपयों का बिजनेस किया है।