ताइवानी राष्ट्रपति से मिले अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर
अमरीका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी ने बुधवार को ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में मुलाकात की है। खुद हाउस स्पीकर मैकार्थी ने ताइवानी राष्ट्रपति से रीगन लाइब्रेरी में मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कूटनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बेहद अहम माना जा रहा है। चीन लगातार दोनों नेताओं की मुलाकात के प्रति आगाह कर रहा था। चीन का कहना है कि इस मुलाकात के जरिए दोनों देश ताइवानी की स्वतंत्रता का प्रचार कर रहे हैं जो कि वन चाइना पॉलिसी की नीति का उल्लंघन है। ताइवानी नेता के कदम से चीन का आगबबूला होना तय माना जा रहा है। ताइवानी नेता से मिलने के बाद मैकार्थी ने ट्वीट कर लिखा है कि ताइवानी लोगों और अमरीकी लोगों में इतने मजबूत संबंध पहले कभी नहीं रहे।