19 हजार एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी एक्सेंचर
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर (Accenture) एम्प्लॉइज की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार (23 मार्च) को अपनी टोटल वर्कफोर्स से 2.5% यानी 19 हजार एम्प्लॉइज की छंटनी करने का ऐलान किया है।
एक्सेंचर ने इस छंटनी के लिए बिगड़ते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही एक्सेंचर ने अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट के पूर्वानुमान को भी कम कर दिया है।
एक्सेंचर ने एनुअल ग्रोथ रेट में 8% से 11% की बढ़ोतरी के पिछले अनुमान को कम करके 8% से 10% कर दिया है। इसके साथ ही अब कंपनी ने प्रति शेयर इनकम 10.84 डॉलर से 11.06 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद जताई है, जिसके पहले 11.20 डॉलर से 11.52 डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया था।